उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: गृहकलह से क्षुब्ध होकर रेलकर्मी ने लगाई फांसी - यूपी क्राइम खबर

चंदौली जिले में बुधवार को एक रेलकर्मी ने गृहकलह से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेलकर्मी जय कुमार बारी का शव पंखे से लटका पाया गया. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.

रेलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
रेलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.

By

Published : Jul 23, 2020, 7:59 AM IST

चंदौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव में बुधवार को एक 38 वर्षीय रेलकर्मी जयकुमार बारी का शव पंखे लटकता मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

घटनास्थल पर मिला सुसाइट नोट
परिजनों ने बताया कि जय कुमार का बेटा अक्षय अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे. कुछ ही देर में चीखने की आवाज आई तो देखा जय कुमार पंखे की कुंडी पर तौलिए के सहारे लटके हैं. शोरगुल से आसपास के लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया. पुलिस को घटनास्थल पर ही एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

रेलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.

पत्नी दो माह से रह रही मायके
भोजपुर गांव निवासी जयकुमार बारी को अपने पिता के स्वर्गीय होने के बाद रेलवे में मृतक आश्रित इलेक्ट्रिशियन पद पर नौकरी मिली थी. कई महीनों से किसी बात को लेकर परिवार में आए दिन विवाद होता रहता था. गृह कलह से तंग आकर जय कुमार की पत्नी रीना देवी पिछले दो माह से मायके में रह रही थीं. जय कुमार, मां व बड़े बेटे अक्षय के साथ रह रहा था. पत्नी के चले जाने से वह परेशान चल रहा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस
जय कुमार ने अपनी पत्नी पर चरित्र हीनता का भी आरोप लगाते हुए पारिवारिक कलह का भी जिक्र किया है. नोट में लिखा है कि, ‘इसका हिसाब पूरे खानदान को बर्बाद करके लूंगा’. फिलहाल घटना के पीछे की असली वजह तो जांच के बाद ही पता चलेगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details