उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे पर दिखा कोरोना का प्रकोप, सैकड़ों टिकट हो रहे कैंसिल - टिकट कैंसिलेशन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग रोजाना अपनी टिकट कैंसिल करा रहे हैं. लोगों को डर है कि उन्हें फिर से संपूर्ण लॉकडाउन का सामना न करना पड़े. इसलिए रोजाना दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लोग सैकड़ों की संख्या में अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

By

Published : Apr 11, 2021, 11:55 AM IST

चन्दौली: कोरोना का प्रकोप रेलवे पर भी अपना असर दिखा रहा है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है. यहां रोजाना सैकड़ों लोग अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं. इसका कारण लोगों में बैठा कोरोना का डर बताया जा रहा है.

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लोग दोबारा पलायन से बचना चाहते हैं. इस कारण तीन महीने पहले से कराए गए टिकट को लोगों ने कैंसिल कराना शुरू कर दिया है. स्थिति यह है कि जो लोग मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद, अहमदाबाद, सूरत सहित विभिन्न औद्योगिक शहरों में दोबारा जा चुके हैं, उनके लौटने की संभावना बढ़ गई है. इसके लिए रेलवे ने महाराष्ट्र से पूर्वांचल सहित बिहार के लिए 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है.

पढ़ें:बिना मास्क के मिले 22 कर्मचारी, डीआरएम ने दे दी आधे दिन की छुट्टी

फिर से लॉकडाउन की सता रही आशंका

लोगों में डर है कि उन्हें फिर से संपूर्ण लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी प्रतिदिन दो सौ से अधिक टिकट कैंसिल करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details