चन्दौली: कोरोना का प्रकोप रेलवे पर भी अपना असर दिखा रहा है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है. यहां रोजाना सैकड़ों लोग अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं. इसका कारण लोगों में बैठा कोरोना का डर बताया जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लोग दोबारा पलायन से बचना चाहते हैं. इस कारण तीन महीने पहले से कराए गए टिकट को लोगों ने कैंसिल कराना शुरू कर दिया है. स्थिति यह है कि जो लोग मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद, अहमदाबाद, सूरत सहित विभिन्न औद्योगिक शहरों में दोबारा जा चुके हैं, उनके लौटने की संभावना बढ़ गई है. इसके लिए रेलवे ने महाराष्ट्र से पूर्वांचल सहित बिहार के लिए 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है.