उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: इलेक्शन स्पेशल ट्रेन में सुरक्षाबल के जवानों को रेलवे ने उपलब्ध कराया भोजन - chandauli latest news

रविवार को पश्चिम बंगाल में मालदा से चली इलेक्शन स्पेशल ट्रेन के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पहुंचने पर उसमें सवार विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया.

ट्रेन में सुरक्षाबल के जवानों को रेलवे ने उपलब्ध कराया भोजन
ट्रेन में सुरक्षाबल के जवानों को रेलवे ने उपलब्ध कराया भोजन

By

Published : May 2, 2021, 4:56 PM IST

चंदौली: कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर इन दिनों कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को डीआरएम राजेश कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में इलेक्शन स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे जवानों को डीडीयू जंक्शन पर भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया.

वाणिज्य विभाग यात्रियों को उपलब्ध करा रहा उत्तम सेवाएं
बता दें कि जनपद में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले पीडीडीयू नगर में हैं. वहीं डीडीयू जंक्शन में यात्रियों का लगातार आवागमन है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा पहले ही यात्री सुविधा के मद्देनजर स्टेशन पर कियोस्क खोला जा चुका है. वहीं डीआरएम के दिशा निर्देशन में और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के नेतृत्व में मंडल का वाणिज्य विभाग स्टेशनों पर यात्रियों को लगातार उत्तम सुविधाएं मुहैया करा रहा है.

रविवार को पश्चिम बंगाल में मालदा से चली इलेक्शन स्पेशल ट्रेन के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पहुंचने पर उसमें सवार विभिन्न सुरक्षा बल के जवानों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया. डीडीयू जंक्शन पर उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य सनी मिश्रा तथा बीआईसी/टीसी चंदन कुमार की देखरेख में भोजन के लगभग 895 पैकेट एवं पानी की बोतल जवानों को सौंपे गए. जवानों के लिए भोजन और पानी आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराया गया.

इसे भी पढ़ें-डीडीयू में शुरू हुआ कियोस्क, मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details