उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पं. दीनदयाल स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाएगा रेलवे, रेलमंत्री ने किया निरीक्षण - beautification of deendayal memorial sthal news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में शनिवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल का भ्रमण किया. उन्होंने उनकी प्रतिमा को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी अब रेलवे विभाग उठाएगा.

पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल का रेलमंत्री ने निरीक्षण किया.
पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल का रेलमंत्री ने निरीक्षण किया.

By

Published : Mar 14, 2020, 8:55 PM IST

चंदौली: एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी अब रेलवे उठाने जा रही है. दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को दीनदयाल स्मृति स्थल पहुंचे. यहां स्मृति स्थल का भ्रमण किया और उनकी आदमकद प्रतिमा को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.

पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल का रेलमंत्री ने निरीक्षण किया.
इस दौरान लाव-लश्कर के साथ पहुंचे रेलमंत्री में इसके सौंदर्यीकरण के बाबत रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए. हालांकि रेलमंत्री के इस दौरे पर भी कोरोना का असर देखने को मिला और रेलमंत्री न सिर्फ मीडिया से दूसरी बनाये रखे, बल्कि कार्यकर्ताओं से भी नमस्कार करते दिखे.दरअसल यह माना जाता है कि अंत्योदय सिद्धांत के जनक और भारतीय जनता पार्टी के विचारक रहे पंडित दीनदयाल जी ने यही अंतिम सांसें ली थीं. सन 1968 में पंडित जी का शव मुगलसराय जंक्शन के यार्ड में मिला था. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन के घोषणा करने के बाद पंडित जी की स्मृति में यहां एक स्मृति स्थल बनाने की घोषणा की थी.इसे भी पढ़ें-'YES BANK' पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, डिफाल्टरों के नाम सार्वजनिक करने की मांग


सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी उठाएगा रेलवे
16 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्मृति स्थल को लोकार्पित कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया था. अभी इस स्मृति स्थल के प्रथम फेज का काम हुआ है. जबकि 40 करोड़ की लागत का द्वितीय फेज का कार्य अभी प्रस्तावित है. इस दौरान स्मृति स्थल के अनावरण के बाद पहली बार यहां पहुंचे रेल मंत्री ने स्मृति स्थल के सौंदर्यकरण की जिम्मेदारी ली है. रेल मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों को उद्यान विभाग के साथ मिलकर एक प्रस्ताव बना कर भेजने के लिए निर्देशित किया है.

पंडित दीनदयाल जी का यह स्मृति स्थल देश का राष्ट्रीय प्रतीक बन गया है. रेल मंत्री के आदेश के बाद रेलवे भी स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.
-पंकज सक्सेना, डीआरएम, डीडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details