चंदौली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे अस्पताल ने पूरी की तैयारियां - रेलवे अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयारियां की गई पूरी
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पूर्व मध्य रेलवे ने सभी रेलवे अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्धों के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए भी मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे कोरोना वायरस से संक्रमित न हो पाएं.
चंदौली: जनपद में पूर्व मध्य रेलवे ने कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सभी रेलवे अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं. रेलवे अस्पतालों में चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मियों के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
पूर्व मध्य रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर, समस्तीपुर सहित चार रेलवे अस्पतालों में मरीजों के इलाज और बचाव के लिए अपनी विशेष तैयारियां कर ली है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल चिकित्सालय में 13 हजार सर्जिकल मास्क, 14 हजार एन-95 मास्क, 3,290 सैनिटाइजर बोतल, 756 पीपीई किट, 10 वेंटीलेटर, 65 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 129 इन्फ्रॉरेड थर्मामीटर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. सभी रेलवे चिकित्सालयों में इसके अलावा और भी अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.