चंदौली: कोरोना को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दहशत का माहौल है. जिले के रेलवे विभाग ने कोरोना के संदिग्धों को कोरेंटाइन करने के लिए कॉलोनी में ही वॉर्ड बनाया है. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों में खासा आक्रोश और डर है.
भारत में भारतीय रेल परिवहन का एक बड़ा माध्यम है, जहां कोरोना से इन्फेक्टेड मरीजों की आने आशंका बनी रहती है. हालांकि देश में कोरोना की दस्तक के बाद से रेलवे अलर्ट पर है. यात्रा के दौरान कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए डीडीयू रेल मंडल लोको अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया. इसके अलावा यात्रा के दौरान कोरोना संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें कोरेन्टाइन करने के लिए रेलवे की बिल्डिंग में वॉर्ड बना दिया गया है.