उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

उत्तर प्रदेश के चंदौली में 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है. आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन की तलाशी ले रहे हैं.

etv bharat
26 जनवरी को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Jan 24, 2020, 8:53 PM IST

चंदौलीः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले का रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस दौरान दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्त स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं. यह चेकिंग अभियान 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा.

26 जनवरी को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट.
आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान
  • जिले में 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर खास चौकसी बरती जा रही है.
  • ट्रेनों और प्लेटफार्म के साथ-साथ स्टेशन परिसर और ऑटो स्टैंड की भी चेकिंग की जा रही है.
  • पुलिस ने टैक्सी और ऑटो चालकों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है.
  • जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने अपनी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक मॉकड्रिल का भी आयोजन किया.
  • अभियान के दौरान डीडीयू जंक्शन के टिकट हॉल में एक लावारिस बैग बरामद किया गया था.
  • बैग की सूचना यात्रियों ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को दी.
  • डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने लावारिस बैग की जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

26 जनवरी पर सुरक्षा के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के साथ-साथ ऑटो स्टैंड की भी चेकिंग की जा रही है.
-आर. के. सिंह, प्रभारी निरीक्षक, डीडीयू जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details