चन्दौली: कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस के पलट जाने से हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते तीन राजधानी ट्रेनें पंडित दीनदयाल जंक्शन पर खड़ी हो गयी. इसके बाद ट्रेनों को वाराणसी-लखनऊ के रास्ते गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
- इलाहाबाद रेल मंडल अंतर्गत कानपुर के पास हुआ रेल हादसा.
- पूर्वा एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के चलते उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं.
- ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.
- भुवनेश्वर राजधानी, सियालदह राजधानी और कोलकाता राजधानी पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी कर दी गईं.
- मदद के लिए क्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना किया गया है.
- यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 05412-253232 जारी किया है.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से कुल 32 यात्री पूर्वा एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में सवार हुए थे.
- वहीं प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.