उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वा एक्सप्रेस हादसा: रेलमार्ग दुरुस्त होने तक बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी ट्रेनें - कानपुर न्यूज

कानपुर से होकर दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इससे हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. इस कारण कई राजधानी ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ही रोक दिया गया. कई घंटों के बाद इन्हें वाराणसी-लखनऊ मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

स्टेशन पर खड़ी रहीं राजधानी ट्रेनें

By

Published : Apr 20, 2019, 8:34 AM IST

चन्दौली: कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस के पलट जाने से हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते तीन राजधानी ट्रेनें पंडित दीनदयाल जंक्शन पर खड़ी हो गयी. इसके बाद ट्रेनों को वाराणसी-लखनऊ के रास्ते गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

स्टेशन पर खड़ी रहीं राजधानी ट्रेनें
हादसे के बाद उठाए गए ऐसे कदम
  • इलाहाबाद रेल मंडल अंतर्गत कानपुर के पास हुआ रेल हादसा.
  • पूर्वा एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के चलते उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं.
  • ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.
  • भुवनेश्वर राजधानी, सियालदह राजधानी और कोलकाता राजधानी पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी कर दी गईं.
  • मदद के लिए क्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना किया गया है.
  • यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 05412-253232 जारी किया है.
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से कुल 32 यात्री पूर्वा एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में सवार हुए थे.
  • वहीं प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.


कानपुर से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. तीनों राजधानी ट्रेनों को वाराणसी-लखनऊ होकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. हादसे के बाद रेलमार्ग दुरुस्त होने तक कानपुर से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.
-हिमांशु शुक्ल, स्टेशन डायरेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details