चंदौली:दशहरा और दीपावली के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) का परिचालन किया जाएगा, जो कुल 324 फेरे लगाएगी. जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल सके.
1.रक्सौल-कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल :गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल दिनांक 24 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक मंगलवार एवं गुरुवार को कोलकाता से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रक्सौल और कोलकाता के बीच घोड़ासाहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
2. धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03317 धनबाद-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन धनबाद और सीतामढ़ी के बीच चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किऊल, बरौनी, बछवारा, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
3. पटना-थावे-पटना स्पेशल:गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रतिदिन पटना से 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल 21 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रतिदिन थावे जं. से 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन फुलवारी शरीफ, पाटलिपुत्र, दीघवारा, छपरा ग्रामीण सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
4. पटना-पुरी-पटना पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी पूजा स्पेशल 27 अक्टुबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.35 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना और पुरी के बीच बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
5. दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 17, 19, 21, 23, 25, 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
6. अमृतसर-पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
7. नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.
8. जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल 29 सितम्बर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 30 सितम्बर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 16.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है.
9. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
10. नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
11. आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 01662 आनंद विहार-सहरसा पूजा स्पेशल 29 सितम्बर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01661 सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
12. नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशलःगाड़ी संख्या 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनियहवा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
13. आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशलःगाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मधुबनी, दरभंगा,समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
14. आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 04002 आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल 29 सितम्बर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 19.05 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितम्बर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
15. आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 08 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अररिया, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर सोनपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
16. हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 22.55 बजे खुलकर रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
17. सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल दिनांक 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल दिनांक 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सियालदह और गोरखपुर के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी स्टेशनों पर रुकेगी.
18. कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल दिनांक 01 अक्टूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल हरिद्वार से 02 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता और हरिद्वार के बीच यह स्पेशल ट्रेन नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी.
19. कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 08 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 09 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी.
20. कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल 04 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 14.00 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को अजमेर से 22.00 बजे खुलकर गुरुवार को 17.30 बजे पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.
21. सहरसा-अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 05521 सहरसा-अंबाला पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे अंबाला पहुंचेगी. वापसी में 05522 अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को अंबाला से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
22. दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 05527 दरभंगा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 05528 आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन जयनगर, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
यह भी पढ़ें:पूजा स्पेशल ट्रेनों की रिक्त सीटें यात्रियों को देंगी सफर में सहूलियत