चंदौली:जिले में डीजल और पेट्रोल के दामों में रोजाना हो रही वृद्धि पर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. पूर्व सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. तेल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पानी भरे खेत में ट्रैक्टर को कार्यकर्ता खींचते दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
चंदौली: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर सपाइयों का अनोखा प्रदर्शन - चंदौली न्यूज
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ता विरोध में प्रदर्शन करते हुए पानी भरे खेत में ट्रैक्टर को खींचते दिखे.
जिले में डीजल और पेट्रोल के दामों में तेजी होने से सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका के नेतृत्व में एवती गांव में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता के कारण आज तेजी से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इससे किसानों को खेती-किसानी करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस महंगाई में डीजल के दाम में तेजी होने से खेतों की जुताई करने में किसानों को समस्या आ रही है.
डीजल के दाम में तेजी के कारण ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा डेढ़ से दोगुना तक बढ़ा दिया है. सपा कार्यकर्ताओ ने किसानों संग प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के नीतियों पर नाराजगी जताई. वहीं कार्यकर्ताओं ने खेतों में ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर तेल के दामों में बढ़ोतरी पर विरोध जताया. गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बाद तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिस पर देश भर में तमाम संगठनों ने अपने-अपने तरीके से विरोध जताया.
ये भी पढ़ें-अफ्रीका से 72 दिन बाद चंदौली लाया गया युवक का शव