उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका ने कसा तंज, अगर नीरव मोदी को गिरफ्तार करना उपलब्धि है तो भगाया किसने था - यूपी न्यूज

प्रियंका गांधी प्रयागराज से शुरू हुई बोट यात्रा के अंतिम पड़ाव पर बुधवार को चंदौली पहुंची. वहीं नीरव मोदी की वापसी को बीजेपी द्वारा अचीवमेंट बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका भारत आना अचीवमेंट है, तो जाने किसने दिया?

मीडिया से बातचीत करती प्रियंका गांधी.

By

Published : Mar 21, 2019, 5:16 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 11:10 AM IST

चंदौली: अपने पूर्वांचल दौरे पर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रयागराज से शुरू हुई बोट यात्रा के अंतिम पड़ाव पर चंदौली पहुंची. यहां उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए अवधेश के परिजनों से मुलाकात की. वहीं नीरव मोदी की वापसी को बीजेपी द्वारा अचीवमेंट बताए जाने के सवाल पर प्रधानमंत्री पर हमला बोला.

मीडिया से बातचीत करती प्रियंका गांधी.


प्रियंका गांधी ने कहा प्रयागराज से शुरू हुई यह यात्रा मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी के बाद चंदौली में अपने आखिरी पड़ाव है. इस यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी में एक उम्मीद जगी है. साथ ही संगठन में मजबूती आएगी. यहीं नहीं अब लोगों को पता चलेगा हमें नए तरीके की राजनीति करने हैं और मजबूत राजनीति करने आए हैं.


नीरव मोदी की वापसी को बीजेपी द्वारा अचीवमेंट बताए जाने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा उनका भारत आना अचीवमेंट है, तो जाने किसने दिया? यात्रा के अंतिम दौर पर शहीद के घर पहुंचने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि हम शहीद के घर संवेदना जताने आये हैं. इसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है. साथ ही उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.


इस यात्रा के बाद कांग्रेस के रिवाइव होने की भी उम्मीद जताई. बहरहाल प्रियंका की बोट यात्रा समाप्त हो चुकी है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे का सियासी लाभ कितना मिल पाता है.

Last Updated : Mar 21, 2019, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details