उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी और शहीद की पत्नी के बीच बातचीत का वीडियो आया सामने

बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पुलवामा हमले में शहीद हुए चंदौली के लाल शहीद अवधेश यादव के घर पहुंची थी. वहां उनकी पत्नी समेत परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान वहां पर मीडिया को बैन किया गया था.

प्रियंका ने की शहीद की पत्नी से मुलाकात

By

Published : Mar 22, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 3:16 PM IST

चंदौली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी बोट यात्रा के अंतिम पड़ाव पर पुलवामा हमले में शहीद हुए चंदौली के शहीद अवधेश यादव के घर पहुंची थी. वहां उनकी पत्नी समेत परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान वहां पर मीडिया को जाने से बैन किया गया था. शुक्रवार को इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका शहीद की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कह रही हैं कि मैं आपका दुख समझ सकती हूं. मेरे पिता की भी ऐसे ही मौत हुई थी.

प्रियंका ने की शहीद की पत्नी से मुलाकात

बुधवार को प्रियंका गांधी शहीद अवधेश के पिता से किए वादे को पूरा करने उनके घर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा जताया था.वहां मीडिया को प्रतिबंधित किया गया था. अब उस मुलाकात का वीडियो सामने आ गया है. शहीद की पत्नी से बातचीत में प्रियंका गांधी कहती नजर आ रही हैं किहम आपके साथ हैं. हमें मालूम है कि काफी लोग आकर आपसे यह बात करते होंगे लेकिन हमारे परिवार में भी ऐसा हुआ था, तो हम इस दुख को समझ सकते हैं. मेरे पिताजी की भी मौत ऐसे ही हुई थी, तब मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी. मैं समझती हूं कैसा लगता था उस समय, जाता नहीं है दिल से, लेकिन समय के साथ साथ फिर आदत पड़ जाती है. हौसला रखना पड़ेगा. उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. अब आप लोगों धीरज रखना पड़ेगा..

गौरतलब है कि 14 फरवरी को हुई पुलवामा घटना के बाद जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा था, उस वक्त प्रियंका गांधी ने शहीद के पिता से फोन पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे इधर आएंगी, तो उनके घर जरूर आएंगी. इस दौरान शहीद की पत्नी से बातचीत के अलावा कैंसर से पीड़ित मां के इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया था.

Last Updated : Mar 22, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details