उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः जलजमाव के कारण 50 परिषदीय स्कूल बंद करने के निर्देश - डीएम चंदौली

यूपी के चंदौली जिले में हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के 50 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में जलजमाव से स्कूलों को बंद करने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं.

विद्यालय परिसर में जलजमाव.

By

Published : Oct 6, 2019, 2:12 AM IST

चंदौलीः जिले में हुई भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के पानी से जहां कई गांव अभी भी जलमग्न है. वहीं दूसरी तरफ जिले के 50 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे छात्रों से लेकर अध्यापकों तक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए इन स्कूलों को पानी निकलने तक बंद कर दिया गया है.

जलजमाव के कारण बंद हुए स्कूल.
प्राथमिक विद्यालय में भरा पानी
नियमताबाद ब्लॉक में शिवनाथपुर परिषदीय विद्यालय स्थित है. जहां स्कूल का पूरा परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है. चाहे अध्यापक हों या फिर छात्र-छात्राएं, क्लासरूम तक पहुंचने के लिए उन्हें इस पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. भारी बारिश और जलजमाव के चलते क्लास रूम की फर्श तक धंस गई है और दीवारे चिटक गई है. इससे छात्रों के साथ-साथ अध्यापक भी दहशत में है.

पढ़ें-चंदौली: परिषदीय विद्यालय के कई बच्चें बीमार, दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी

क्या कहती हैं विद्यालय की अध्यापिकाएं
हालांकि प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुर संचालित हो रहा है, लेकिन पानी से लबालब भरे मैदान खतरे को दावत दे रहे हैं. इससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अध्यापकों को पढ़ाने के साथ उनकी निगरानी भी करनी पड़ रही है. अध्यापकों का कहना है कि गंदगी की वजह से इंफेक्शन होने का भी खतरा बढ़ गया है. साथ ही अब उन्हें सांप, बिच्छू और जानवरों का डर सताने लगा है. जलजमाव की वजह से हैण्डपंप पानी में डूब चुके हैं, जिससे मजबूरन बच्चों को वही दूषित पानी पीना पड़ रहा है. हालांकि जानकारी के बाद बीएसए ने ऐसे विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details