उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने पीठासीन अधिकारी को पीटा - पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप

चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र में मतदान केंद्र पर प्रत्याशी और समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहा.

पीठासीन अधिकारी को पीटा
पीठासीन अधिकारी को पीटा

By

Published : Apr 27, 2021, 11:38 AM IST

चंदौली :चकिया कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र पर प्रत्याशी तथा समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट की. दो प्रत्याशियों तथा समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट में पीठासीन अधिकारी के कपड़े तक फट गए. मतदान केंद्र पर भगदड़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी, इससे कुछ देर तक मतदान भी रुका रहा.

500 के नोट करा रहे थे फुटकर

बताया जा रहा है कि लंच के वक्त पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र से बाहर निकलकर अपने 500 रुपये के नोट को फुटकर करा रहे थे. इसी दौरान नोट को फुटकर कराते देख प्रधान पद के प्रत्याशी राजवंश और तुलसी चौहान ने पीठासीन अधिकारी पर प्रत्याशी से रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया. उन्होंने ने कहा कि पीठासीन अधिकारी दूसरे प्रत्याशी को फर्जी मत दिलवाने के लिए रिश्वत ले रहे हैं.

भगदड़ की स्थिति हो गई उत्पन्न

अभी पीठासीन अधिकारी लोगों को पूरी बात बता ही रहे थे कि प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ और लात-घुसे से पिटना शुरू कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होता देख ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को फोन कर सूचना दी. एसडीएम अजय मिश्रा और कोतवाल नागेंद्र प्रसाद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों को देख मारपीट करने वाले प्रत्याशी तथा समर्थक भाग निकले.

इसे भी पढ़ें-देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई

'तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई'

मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय मिश्रा ने पीठासीन अधिकारी और उपस्थित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. उन्होंने अधिरकारियों से मतदान संपन्न होने तक शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच चुनाव कराने की बात कही. तब जाकर मतदान एक बार फिर शुरू हो सका. इस संबंध में चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details