उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे जोन में भी 'भारत गौरव ट्रेन' दौड़ाने की तैयारी, कमेटी गठित

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता में तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी नामित की गयी है.

By

Published : Nov 30, 2021, 7:05 PM IST

भारत गौरव ट्रेन
भारत गौरव ट्रेन

चंदौलीःरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पिछले दिनों भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई थी. इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) की अध्यक्षता में तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी नामित की गयी है.

दरअसल भारत में मुख्यतः पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ अन्य इच्छुक सेवा प्रदाता भी आसान प्रक्रियाओं को अपनाते हुए इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. आवश्यकता के अनुरूप इसके परिचालन रूट का निर्धारण कर सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित, द्वितीय वातानुकूलित, तृतीय वातानुकूलित, वातानुकूलित कुर्सीयान, शयनयान, पैंट्रीकार जैसे डिब्बों की बुकिंग की जा सकती है. इस ट्रेन में दो गार्ड ब्रेक सहित न्यूनतम 14 एवं अधिकतम 20 डिब्बों की बुकिंग कम से कम 02 साल की अवधि के लिए कराई जा सकती है. इसके साथ ही सेवा प्रदाता को यह अधिकार होगा कि वे भारतीय रेल की कोच उत्पादन इकाइयों से सीधे नये डिब्बे खरीद सकते हैं.

भारतीय रेल में पहली बार भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता को संरक्षा नियमों के तहत ट्रेनों के कोच के आंतरिक संरचना में आंशिक बदलाव एवं कोच के बाह्य सतह पर विज्ञापन का पूर्णाधिकार दिया गया है. इसके साथ ही इस ट्रेन के सेवा प्रदाता को ट्रेन का किराया निर्धारण करने का भी पूर्णाधिकार प्रदान किया गया है. भारतीय रेल द्वारा इस ट्रेन का परिचालन मेल/एक्सप्रेस के बराबर तवज्जो देते हुए समय पालन के आधार पर किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-पत्नी को जुए में हारा पति, 2 लाख रुपये नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक


पूर्व मध्य रेल पीआरओ ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन से संबंधित विस्तृत जानकारी, रजिस्ट्रेशन एवं बुकिंग के लिए भारतीय रेल के बेवसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाकर Bharat Gaurav Trains के आइकॉन पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details