उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : चन्दौली मुख्यालय पहुंचा 51 लाख मतपत्र - चंदौली पंचायत चुनाव

चंदौली जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव-2021 की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली से 51 लाख मतपत्र पहुंचे. जिनका आगामी पंचायत चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा.

पंचायत चुनाव  2021
पंचायत चुनाव 2021

By

Published : Dec 31, 2020, 4:29 AM IST

चंदौली : जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव-2021 की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली से 51 लाख मतपत्र पहुंचे. जिनका आगामी पंचायत चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा. मतपत्रों को 50 सफाईकर्मियों ने वाहन से उतारकर सदर ब्लाक में सुरक्षित रखवाया.

पंचायत चुनाव की तैयारियां हुई तेज

दअरसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में तैयारियां गति पकड़ती नजर आ रही है. संभावना जताई जा रही है कि मार्च अथवा अप्रैल में चुनाव सम्पन्न होंगे. आयोग के निर्देश पर जिले में नई दिल्ली से मत पत्र मंगवाए गए हैं. 734 ग्राम पंचायत, 868 क्षेत्र पंचायत, नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य इसके अलावा 35 जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए 51 लाख से अधिक मतपत्र मंगवाए गए हैं.

पंचायत चुनाव 2021
अधिसूचना के बाद ब्लॉकों को भेजा जाएगा

बता दें कि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद मतपत्र सभी ब्लॉक मुख्यालयों के लिए रवाना किया जाएगा. जिनका इस्तेमाल चुनाव के समय मतदाता तिथि को पोलिंग पार्टियों द्वारा किया जाएगा.

22 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

दूसरी तरफ मतदाता सूची में लोगों का नाम जुड़वाने व कटवाने के लिए भी दावा व आपत्ति आने लगे हैं. इनके निस्तारण के बाद 22 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद कोई फेरबदल नहीं होगा.

कड़ी सुरक्षा में मत पत्रों को रखा गया

सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव- 2021 के मद्देनजर 51 लाख से अधिक मतपत्र मंगाए गए हैं. ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए मतपत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details