उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट के बढ़ते मामलों के चलते बिजली आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव - crop ash from chandauli fire

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में तेज हवाओं के कारण शॉर्ट-सर्किट के मामले बढ़ रहे हैं. शॉर्ट-सर्किट से किसानों की कई बीघे जमीन जलकर राख हो चुकी हैं. शॉर्ट-सर्किट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति की सप्लाई शेड्यूल में बदलाव किया है.

शेड्यूल में किया गया बदलाव
शेड्यूल में किया गया बदलाव

By

Published : Mar 31, 2021, 1:18 PM IST

चंदौली:जिले में तेज हवाओं केकारण शॉर्ट सर्किट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. शॉर्ट-सर्किट की वजह से जनपद में आधा दर्जन जगहों पर गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी हैं. बढ़ते शॉर्ट-सर्किट के मामलो को देखते हुए बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति की सप्लाई शेड्यूल में परिवर्तन किया है. कुंडा-भुपौली फीडर से आने वाली विद्युत आपूर्ति अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी. शाम 5 से सुबह 9 बजे तक विधुत आपूर्ति बहाल रहेगी.

फसल में आग लगने की वजह से लिया गया फैसला
अवर अभियंता सजंय पटेल ने बताया कि जिले में तेज हवाओं के चलते लगातार शॉर्ट सर्किट के मामले सामने आ रहे हैं. शॉर्ट सर्किट की वजह से खेतों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. किसानों की समस्या को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. विद्युत आपूर्ति के शेड्यूल में बदलाव की वजह से किसानों की खेत में आग लगने की घटनाएं रोकी जा सकें.

इसे भी पढ़ें:जूठी थाली में खाना परोसता है IRCTC का स्टॉल, वीडियो वायरल होने पर किया सीज

शार्ट सर्किट की वजह से कई बार लग चुकी है आग
जिले मेंमंगलवार को दो जगह शार्ट-सर्किट की वजह से आग गई. आग से जलकर कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पिछले दिनों बरहनी क्षेत्र में अरहर की फसल में आग लगने की वजह से अरहर की फसल जल गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details