चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर अभी थमा भी नहीं था, कि पोल्ट्री उद्योग पर कुदरत का कहर भी देखने को मिला. जहां बीती रात तेज आंधी और पानी के चलते दिग्घी गांव में स्थित पोल्ट्री फार्म को पूरी जमींदोज कर दिया. जिसमें दबकर हजारों बर्ड की मौत हो गई. इससे फार्म संचालक को करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है. इस तरह बर्बादी के बाद अब पीड़ित परिवार सरकार और जिला प्रशासन से मदद की आस में टकटकी लगाए बैठा है.
दरअसल, बीती रात चंदौली समेत आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. सदर कोतवाली क्षेत्र के दिग्घी गांव स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म तेज हवा के झोंके के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दीवारे धराशाही हो गईं. जिससे दबने से हजारों बर्ड की मौत हो गई. पोल्ट्री फार्म संचालक बृजलाल मौर्य की माने तो इसमें करीब 5 हजार बर्ड थे. जिसमें से ज्यादातर की दबकर मौत हो गई. यहीं नहीं पोल्ट्री फार्म से सटा उनका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.