चंदौली: जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया. इसके बाद डीएम को बुलाने की मांग को लेकर छात्र वहीं धरने पर बैठ गए. हालांकि मौके पर पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी ने आवेदनों की गलतियों को सुधार कर छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए.
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर किया हंगामा
पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को अब तक इस वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिसको लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के साथ ही समाज कल्याण अधिकारी से गुहार लगाई थी, लेकिन अफसरों ने सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया था. इससे नाराज सैकड़ों की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए. छात्रों के समूह को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया. ऐसे में छात्रों ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया.