उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर पॉलीटेक्निक छात्रों ने किया प्रदर्शन - पॉलिटेक्निक छात्र

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर पॉलीटेक्निक छात्रों ने प्रदर्शन किया. सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर छात्रों ने जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी ने भरोसा दिलाकर छात्रों को शांत कराया.

etv bharat
पॉलिटेक्निक छात्रों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Mar 3, 2020, 6:49 AM IST

चंदौली: जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया. इसके बाद डीएम को बुलाने की मांग को लेकर छात्र वहीं धरने पर बैठ गए. हालांकि मौके पर पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी ने आवेदनों की गलतियों को सुधार कर छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए.

पॉलिटेक्निक छात्रों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन.

छात्रवृत्ति की मांग को लेकर किया हंगामा
पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को अब तक इस वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिसको लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के साथ ही समाज कल्याण अधिकारी से गुहार लगाई थी, लेकिन अफसरों ने सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया था. इससे नाराज सैकड़ों की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए. छात्रों के समूह को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया. ऐसे में छात्रों ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया.

कार्यालय में डीएम नहीं थे मौजूद
जिलाधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों की समस्या सुनी. उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस मामले में अवगत कराने का भरोसा दिया. छात्र इस बात से संतुष्ट नहीं हुए और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे. छात्रों का हंगामा बढ़ता देख एसडीएम सदर और सदर कोतवाली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने बिना लिखित आश्वासन के हटने से इंकार कर दिया.

समाज कल्याण अधिकारी ने दिया अश्वासन
छात्रों का हंगामा बढ़ता देख समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को कलेक्ट्रेट बुलाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने छात्रों से बात की. साथ ही जल्द से जल्द छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिया. समाज कल्याण अधिकारी से अश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा बंद किया.

ये भी पढ़ें-चन्दौली: गंगा में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details