चंदौली: चंदौली की चार विधानसभा सीटों के लिए सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होना है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रमुख दलों ने जिले में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बसपा प्रमुख मायावती, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित बड़े नेताओं की सभाएं आयोजित होने जा रही है. जिले में चुनावी प्रचार की शुरुआत आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के साथ हो रहा है तो वहीं दो मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बलुआ में सकलडीहा के भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी दो मार्च को यहां जनसभा करेंगे तो तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है.
जिला भाजपा नेतृत्व की ओर से बताया गया कि पीएम की जनसभा के लिए माधोपुर के समीप खाली भूमि को चिन्हित किया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का चंदौली में जनसभा होने की संभावना है. हालांकि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं मिल पाया है. प्रधानमंत्री के आगमन की पूरी संभावना है. सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने के लिए जिले में आ रहे हैं. जल्द ही जनसभा के लिए स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा.