उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli police: दबंगों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, 3 नामजद 20 पर मुकदमा दर्ज - कांस्टेबल दीपक साहू चंदौली

चंदौली में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी की दबंगों ने पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है. पुलिस विभाग आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

Chandauli police
Chandauli police

By

Published : Feb 28, 2023, 11:24 AM IST

चंदौलीःजिले के अलीनगर थाने की लौंदा चौकी पर तैनात सिपाही की दबंग युवकों ने पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर इक्ट्ठा हुए, तब तक दबंग अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए. आरक्षी की तहरीर पर 3 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपितों की धर पकड़ में जुटी है. वहीं, इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

लौंदा चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल दीपक साहू ने अलीनगर थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार देर शाम वह चौकी प्रभारी के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहा था. रात को चौकी पर लौटते समय उसने देखा कि लौंदा मुहब्बतपुर नहर पुलिया के पास कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे. उसने उनको समझाने का प्रयास किया तो युवक पुलिसकर्मी से उलझ गए और जमकर पिटाई कर दी.

कॉन्स्टेबल ने बताया कि पुलिसकर्मी को अपनी जान बचाने के लिए शोच मचाना पड़ा. इसके बाद आस-पास के लोग जुटने लगे. इस दौरान युवक मोटरसाइकिल और पिकअप छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया. आरक्षी की तहरीर पर तीन नामजद धर्मेंद्र यादव निवासी लौंदा, पिंटू यादव निवासी लोहरा मड़ई और गुड्डू यादव निवासी अलीनगर साहित 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चंदौली पुलिस के मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि....

अलीनगर के चौकी लौंदा पर तैनात आरक्षी द्वारा वाहन चेकिंग ड्यूटी के बाद रात्रि को वापस चौकी लौटते समय लौंदा मुहब्बतपुर नहर पुलिया पर अराजकतत्वों द्वारा आपस में किए जा रहे विवाद को रोकने और समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान आरक्षी से उलझ जाने व उसके साथ मारपीट करने वाले 03 नामजद, 03 वाहन स्वामी एवं 20 अन्य के विरुद्ध आरक्षी की तहरीर पर थाना अलीनगर में आईपीसी की धारा 147, 323, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही हैं. सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई के साथ ही गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःGonda के फुरकान अली ने AK-47 के साथ शेयर की तस्वीर, एजेंसियों के फूले हाथ-पांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details