चंदौलीःजिले के अलीनगर थाने की लौंदा चौकी पर तैनात सिपाही की दबंग युवकों ने पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर इक्ट्ठा हुए, तब तक दबंग अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए. आरक्षी की तहरीर पर 3 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपितों की धर पकड़ में जुटी है. वहीं, इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
लौंदा चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल दीपक साहू ने अलीनगर थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार देर शाम वह चौकी प्रभारी के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहा था. रात को चौकी पर लौटते समय उसने देखा कि लौंदा मुहब्बतपुर नहर पुलिया के पास कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे. उसने उनको समझाने का प्रयास किया तो युवक पुलिसकर्मी से उलझ गए और जमकर पिटाई कर दी.
कॉन्स्टेबल ने बताया कि पुलिसकर्मी को अपनी जान बचाने के लिए शोच मचाना पड़ा. इसके बाद आस-पास के लोग जुटने लगे. इस दौरान युवक मोटरसाइकिल और पिकअप छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया. आरक्षी की तहरीर पर तीन नामजद धर्मेंद्र यादव निवासी लौंदा, पिंटू यादव निवासी लोहरा मड़ई और गुड्डू यादव निवासी अलीनगर साहित 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.