चंदौली:आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)के मद्देनजर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के विशेष तिथि को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मुख्य विपक्षी दल सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर (SP District President Satyanarayan Rajbhar) ने फेसबुक पर पोस्ट कर चंदौली के राजनीति में सनसनी फैला दी. उन्होंने जनपद के मुगलसराय विधानसभा (Mughalsarai Assembly)के कुछ बूथों पर मुगलसराय कोतवाली (Mughalsarai Kotwali) में तैनात दीवान राजकुमार तिवारी (Diwan Rajkumar Tiwari) पर जातिगत आधार पर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने के आंकड़े जमा करने जैसा गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र लिखेंगे.
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने आरोप लगाया कि मुगलसराय कोतवाली पर तैनात दीवान राजकुमार तिवारी ने यह कृत्य बावर्दी किया यानी वह जिस वक्त इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे थे वे ड्यूटी पर थे. यदि सपा जिलाध्यक्ष के आरोप में दम है तो यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है और एक गंभीर विषय भी.
यदि निष्पक्ष तरीके व लोभरहित रहकर राष्ट्र को संप्रभु बनाए रखने की कसम खाने वाले सरकारी सेवक किसी पार्टी अथवा नेता विशेष के लिए ऐसे कार्य को अंजाम देंगे तो चुनाव की निष्पक्षता को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल उन्होंने चंदौली के पुलिस महकमे से कुछ सवाल किए हैं और उक्त दीवान के बूथ पर किए गए कृत्य के संबंध में सरकारी दस्तावेज तलब किए हैं.
मसलन यह मामला इसलिए इतना महत्वपूर्ण हो जाता है कि हाल फिलहाल में जाति आधारित जनगणना की मांग देश की बहुसंख्यक जातियां कर रही हैं. बावजूद इसके इस पुरजोर मांग को सरकार लगातार अपने मौन से खारिज करती आई है. जानकारों का ऐसा मानना है कि यदि जनगणना हुई और जाति आंकड़े सार्वजनिक पटल पर आई तो उन जातियों की जनसंख्या के सापेक्ष भागीदारी के लिए आवाजें उठेंगी, जो सरकारें देना नहीं चाहती हैं.