उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस की अनोखी पहल - होली खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ जिले के एसपी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इसके माध्यम से जनता से अपील की है की आम जनमानस अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध बिक्री की जनकारी पुलिस को दे.

ETV Bharat
मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस की अनोखी पहल

By

Published : Mar 7, 2020, 2:08 AM IST

चंदौली: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस की अनोखी पहल करते हुए कार्रवाई की है, जिसमें आम जनमानस की सूचना और निशानदेही पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लगभग 8 किलो गांजा भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस की अनोखी पहल
अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री दरअसल होली का त्योहार नजदीक है. इस दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थों अवैध बिक्री भी बढ़ जाती है. जिसे रोकने के लिए एसपी चन्दौली हेमंत कुटियाल ने अनोखी पहल की है.

इसे भी पढ़ें-उदित राज का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- यस बैंक अंबानी को बेचने की सरकार की साजिश


सोशल मीडिया के माध्यम से की जनती से अपील
एसपी चन्दौली ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की थी की आम जनमानस अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, भंडारण, परिवहन की सूचना पुलिस की ओर से जारी नंबर पर दें. इसका असर भी देखने को मिला और 24 घंटे में ही छह से अधिक फोन कॉल्स आये, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details