चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति भंग करने के मामले में बुधवार को जनपद में हजारों अवांछनीय तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की. जिसमें से बबुरी थाना क्षेत्र में करीब 3150 अवांछनीय तत्व पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा चकिया में 5444, शहाबगंज में 3063, इलिया में 2200 अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई हुई.
चन्दौली में 14 हजार अवांछनीय तत्वों पर चला पुलिस का डंडा - चन्दौली पुलिस
यूपी के चंदौली में पुलिस ने पंचायत चुनाव में शांति भंग करने के मामले में हजारों अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि अपराधी किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने करीब 14 हजार अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में खास यह कि पुलिस को पंचायत जनप्रतिनिधियों और युवाओं से ज्यादा खतरा दिखा. एसडीएम कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद रोजाना सैकड़ों की तादाद में लोग जमानत के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है. बीट सिपाही और दारोगा ने चुनाव तिथि घोषित होने से पूर्व कार्रवाई शुरू कर दी थी. पूर्व के चुनावों में खलल डालने वालों को चिन्हित करने के साथ पुलिस लाल और पीले रंग का कार्ड जारी करेगी ताकि उन पर नजर रखी जा सके.
सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि मतदान तिथि के पूर्व तक शांति भंग की कार्रवाई जारी रहेगी. उपहार बांटने वाले और गांवों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डिजिटल वालंटियर को सक्रिय कर दिया गया है. अपराधी किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.