उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: एक्शन में पुलिस, देखें ताबड़तोड़ कार्रवाई का लेखा-जोखा - चंदौली आचार संहिता का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंचायत चुनाव का मतदान तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होना है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी करने वाले संभावित और पूर्व में चिन्हित किए गए अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक्शन में चन्दौली पुलिस.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक्शन में चन्दौली पुलिस.

By

Published : Apr 24, 2021, 9:04 AM IST

चन्दौली: जिल में पंचायत चुनाव का मतदान तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होना है. निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

चन्दौली पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई कुछ इस प्रकार है.

  • सीआरपीसी की कार्रवाई- 48081 व्यक्ति पर
  • 116(03) सीआरपीसी की कार्रवाई- 42736 व्यक्ति पर
  • 110 जी सीआरपीसी की कार्रवाई- 638 व्यक्ति पर
  • 113 सीआरपीसी की कार्रवाई- 3182 व्यक्ति पर
  • 151 सीआरपीसी की कार्रवाई- 1157 व्यक्ति पर
  • एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई- 182 व्यक्ति पर
  • गुंडा एक्ट- 114 व्यक्ति पर
  • जिलाबदर- 10 व्यक्ति पर
  • गैंगस्टर एक्ट- 42 व्यक्ति पर
  • कुल लाइसेंसी शस्त्र- 6841 में से 6322 जमा
  • एच एस - 291

इसे भी पढ़ें-घर संभालने वाली महिलाएं जिला पंचायत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित

अवैध शस्त्रों की बरामदगी व गिरफ्तारी

  • 60 व्यक्ति गिरफ्तार/30 तमंचा, 51 कारतूस, 03 खोखा कारतूस व 30 चापड़ बरामद
  • अवैध शराब- 129 गिरफ्तार, 18667 लीटर बरामद
  • आचार संहिता के उलंघन में 482 के खिलाफ कार्रवाई

    इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 482 प्रत्याशियों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details