चन्दौली: जिल में पंचायत चुनाव का मतदान तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होना है. निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
चन्दौली पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाई कुछ इस प्रकार है.
- सीआरपीसी की कार्रवाई- 48081 व्यक्ति पर
- 116(03) सीआरपीसी की कार्रवाई- 42736 व्यक्ति पर
- 110 जी सीआरपीसी की कार्रवाई- 638 व्यक्ति पर
- 113 सीआरपीसी की कार्रवाई- 3182 व्यक्ति पर
- 151 सीआरपीसी की कार्रवाई- 1157 व्यक्ति पर
- एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई- 182 व्यक्ति पर
- गुंडा एक्ट- 114 व्यक्ति पर
- जिलाबदर- 10 व्यक्ति पर
- गैंगस्टर एक्ट- 42 व्यक्ति पर
- कुल लाइसेंसी शस्त्र- 6841 में से 6322 जमा
- एच एस - 291