उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव 2021: चंदौली पुलिस ने अपराधियों पर की कार्रवाई - यूपी पंचायत चुनाव 2021

यूपी के चंदौली जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है. लगातार अपराधियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बीते कुछ दिनों में शांति भंग, जिला बदर, गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कसा है.

यूपी पंचायत चुनाव 2021
यूपी पंचायत चुनाव 2021

By

Published : Apr 21, 2021, 8:52 PM IST

चंदौली: पंचायत चुनाव में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में पुलिस ने शांति भंग, जिला बदर, गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट में करीब एक हजार लोगों पर कार्रवाई किया है. वहीं पुलिस द्वारा हो रही इस कार्रवाई से कई अपराधी अंडर ग्राउंड भी हो गए हैं.

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क

दरसअल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. एसपी अमित कुमार और डीएम संजीव सिंह लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं. उधर एसपी द्वारा पुलिस प्रशासन को अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने का आदेश है, जिसके मद्देनज़र पुलिस रोज चेकिंग अभियान चला रही है.

इतने आरोपियों पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार 1 मार्च से 10 अप्रैल तक के हजार लोगों के खिलाफ शांति भंग में सीआरपीसी की धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई. वहीं 1127 को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया. इसके अलावा गुंडा एक्ट के तहत 112 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 10 के खिलाफ जिलाबदर और 42 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. वहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 85 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

इसके अलावा पुलिस लाइसेंसी असलहे जमा करा रही है. जिले में कुल 6814 लाइसेंसी शस्त्र हैं. इसमें 6318 जमा करा लिए गए हैं. शेष लाइसेंस धारकों को भी शीघ्र असलहा जमा कराने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में एसपी अमित कुमार ने बताया कि खुफिया तंत्र के जरिए अपराधियों व अवांछनीय तत्वों के बारे में सूचना हासिल करने में मदद मिल रही है. पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details