चंदौली:सैयदराजा पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया था. आरोपी स्वतंत्र कुमार गौतम पुत्र मुराहू राम सैयदराजा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर कस्बा निवासी है.
सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने मंगलवार को बताया कि स्वतंत्र कुमार गौतम ने 12 जून को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट की थी. पुलिस ने इसके बाद युवक के खिलाफ 505 (2) आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.