उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः सेल्समैन पर फायरिंग का खुलासा, समलैंगिक संबंधों के चलते मारी थी गोली - chandauli

यूपी के चंदौली में सेल्समैन पर हुई फायरिंग का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि समलैंगिक संबंधों के कारण आरोपी ने युवक को गोली मारी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 9, 2019, 11:16 PM IST

चंदौलीःमुगलसराय में मोबाइल सेल्समैन पर जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने रेलवे कॉलोनी के एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि समलैंगिक संबंधों के चलते आरोपी ने गोली मारी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

समलैंगिक संबंध में मारी गोली
14 सितंबर की रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी में एक मोबाइल सेल्समैन को मारी गई थी. इसकी पहचान अंकित जायसवाल के रूप में हुई. काफी दिन बाद भी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक श्रवण गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों का समलैंगिक संबंध था. अंकित जायसवाल आरोपी से पीछा छुड़ाना चाहता था. इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और आरोपी ने युवक को गोली मार दी.

पढे़ं-चंदौली: कभी भी छोड़ा जा सकता है कर्मनाशा नदी में बांध का पानी, अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details