चंदौली: पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार दिन से लापता युवक को बरामद कर लिया. युवक की घर वापसी से जहां परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं पुलिस ने राहत महसूस किया, क्योंकि यह मामला धीरे धीरे राजनीतिक रूप ले रहा था.
मंगलवार से लापता था युवक
धानापुर थाना क्षेत्र के करजौरा गांव निवासी कृष्णानन्द पाण्डेय का 17 वर्षीय बेटा अजीत पांडेय चार दिन से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद कंदवा थाना पर युवक के लापता होने की तहरीर दी और अपहरण की आशंका जाहिर की. वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर ली. दो दिन बाद भी युवक नहीं मिल सका, जिसके बाबत परिजन अनहोनी आशंका जताते हुए कप्तान से भी मिले, लेकिन तब भी युवक का कहीं अता पता नहीं चल सका.
मनोज ने पुलिस प्रशासन को चेताया
इसके बाद करजौरा निवासी कृष्णानन्द पाण्डेय ने बेटे अजीत पाण्डेय के लापता होने की बात पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू से की, जिसके बाद पूर्व विधायक ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए डीएम से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. चेताया कि जल्द युवक की बरामदगी नहीं हुई और बाद में पुलिस की लापरवाही से कोई अनहोनी होती है तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
डीएम संजीव सिंह ने कसे पुलिस के पेंच
इस पर डीएम संजीव सिंह ने एसपी अमित कुमार से बातचीत कर जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए, जिसके बाद सक्रिय हुई धानापुर पुलिस ने सर्विलांस व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सुबूतों के आधार पर लापता युवक अजीत को घर से दूर खंडहर में बरामद किया और सकुशल परिजनों को सौंप दिया.
चार दिन बाद लापता युवक बरामद, पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई पुलिस
चंदौली जिले में पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार दिन बाद लापता युवक को बरामद कर लिया. इससे युवक के परिजनों में खुशी का माहौल है. मामला धानापुर थाना क्षेत्र का है.
चार दिन बाद लापता युवक बरामद.
इसे भी पढ़ें:कंक्रीट के घरों के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे लोग
मंदबुद्धि है युवक
इस खुलासे के बाद कंदवा पुलिस राहत महसूस कर रही है. थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि किशोर मंदबुद्धि है. परिजनों को उसका इलाज करवाने की सलाह दी गई है.