चंदौलीःधीना थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी आदर्श रस्तोगी उर्फ लालू रस्तोगी पिछले दिनों 11 सितंबर को पत्नी से विवाद के बाद घर से निकल गए थे. परिजनों को लगा कि शाम तक आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो परिजन चिंतित हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी.
मामला व्यापारी से जुड़ा था तो पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई, लेकिन मोबाइल नंबर लगातार बंद था. इस बीच व्यापारी ने एक अन्य नंबर से पत्नी को फोन कर दिया. जिसका लोकेशन ट्रेस करने पर रनिंग लोकेशन इटावा मिला. इसके बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए लगातार नजर बनाए हुए थी.