उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: 1 करोड़ रुपये की शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली के सैयदराजा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो ट्रकों और एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 2580 पेटी शराब बरामद की है. साथ ही पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

5 तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 17, 2019, 2:32 AM IST

चंदौली: जिला में पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबीर द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने काले खां मजार के समीप घेराबंदी कर शराब से भरी दो ट्रकों के साथ स्कॉर्पियो को पकड़ा. ट्रकों में तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की 2550 पेटी शराब बरामद की गई, जबकि स्कॉर्पियो से 30 पेटी शराब बरामद हुई. साथ ही पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

1 करोड़ की शराब बरामद.

हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब
शराब की खेप को हरियाणा से बिहार के दुर्गावती ले जा रहे थे, जहां उन्हें टुनटुन सिंह नामक व्यक्ति को शराब की सप्लाई करनी थी. उससे पहले ही यूपी बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ लिया. बरामद शराब हरियाणा निर्मित है, जिसकी कीमत उत्तर प्रदेश में करीब एक करोड़ बताई जा रही है. वहीं बिहार में इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

पांच अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार पांच अभियुक्तों में दलबीर सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव और भूपेंद्र कुमार तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. रामू प्रजापति और राजेश कुमार लोधी उत्तर प्रदेश के कन्नौज और एटा जिले के रहने वाले हैं. यह सभी शातिर तस्कर गिरोह बनाकर पहले भी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

बिहार में शराबबंदी को हुए लगभग 3 साल
बिहार में शराबबंदी को तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी शराब की तस्करी लगातार जारी है. चंदौली शराब तस्करी का ट्रांजिशन बनता जा रहा है. पिछले 10 महीने में करीब 4 करोड़ रुपये की शराब बरामद की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details