उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने बरामद की 80 लाख की अवैध शराब - Campaign against liquor smuggling in Chandauli

चंदौली में सैयदराजा पुलिस ने एनएच-2 के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 80 लाख की शराब की खेप पकड़ी है. आरोपी मौके से फरार हो गए.

etv bharat
80 लाख की अवैध शराब बरामद

By

Published : Sep 8, 2022, 9:08 PM IST

चंदौली: जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी का एक ट्रांजिट जोन बन गया है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सैयदराजा पुलिस (Sayedaraja Police) को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एनएच-2 के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 80 लाख की शराब की खेप पकड़ी है जबकि शराब तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल, पुलिस मुखबिर के सूचना के आधार पर नौबतपुर बॉर्डर के समीप सेलटैक्स यार्ड (Celltax Yard near Naubatpur Border) में आबकारी और सेलटैक्स की टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान राजस्थान के नम्बर का एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक को रुकने का इशारा किया तो तस्कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने कॉम्बिंग कर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि तस्कर फरार हो गया. ट्रक की जांच में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. इसे घास फूंस में छिपाकर ले जाया जा रहा था. जांच पड़ताल के क्रम में ट्रक से 450 लीटर पेटी शराब बरामद हुई है. इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-चंदौली में रिश्तों का कत्ल: भूमि विवाद में चाचा की भतीजे ने लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान नौबतपुर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है, जो बिहार ले जाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि चन्दौली पुलिस की शराब तस्करी के खिलाफ 24 घण्टे में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. बुधवार को भी सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने 65 लाख की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details