चंदौली:नौगढ़ पुलिस ने औरवाटाड़-नौगढ़ मार्ग पर नोनवट तिराहा के समीप ऑटो से गांजा की भारी खेप पकड़ी गई. पुलिस ने सात बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा 74 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. नौगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर सोनभद्र जाने वाले हैं. इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और औरवाटाड़-नौगढ़ मार्ग पर नोनवट तिराहा के पास घेरेबंदी कर ली. थोड़ी देर बाद एक ऑटो आता दिखा. संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो 7 बोरियों में 74 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
इस पर ऑटो में सवार सोनभद्र जिले के रायपुर थाना के भैयारामपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार व बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के यादवपुर थाना के नगहा गांव के निवासी जगलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अंतरराज्यीय तस्कर हैं और काफी दिनों से गांजा की तस्करी में संलिप्त रहे हैं.
तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक सुंसगठित गिरोह है. हम लोग सस्ते दाम पर बिहार प्रांत से गांजा खरीदते हैं और रायपुर सोनभद्र में ऊंचे दाम पर बेचते हैं. बताया कि रायपुर में एक व्यक्ति हमसे मिलने वाला था, उसका नाम पता नहीं है. इससे पहले भी ऑटो से कई बार गांजा ले जा चुके हैं.
तस्कर ऑटो में छिपाकर ले जा रहे थे गांजे की खेप, नौगढ़ पुलिस ने दबोचा
यूपी के चंदौली में पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस शक न करे इसलिए तस्कर गांजे को ऑटो से तस्करी करने ले जा रहे थे.
चंदौली में गांजा तस्कर गिरफ्तार