चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बच्चों को बंधुआ बनाकर काम कराने का मामला सामने आया है. यहां आरोपी बच्चों को नौकरी के नाम पर बुलाकर उनसे काम कराते हैं. पूरे मामले का खुलासा आरोपियों के चंगुल से भागी एक बच्ची ने सीडब्लूसी काउंसलिंग के दौरान बताया. पुलिस ने छापेमारी करके 39 बच्चों को रेस्क्यू किया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछकाछ की जा रही है. बरामद किए गए ज्यादातर बच्चे बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.
पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी इलाके का है. सीडब्ल्यूसी (child welfare committee) काउंसलिंग के दौरान यह मामला सामने आया. बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराने वाले आरोपियों के चंगुल से भागी एक पीड़ित बच्ची ने बताया कि ग्लेवे कंपनी के नाम पर यह कहकर उसे बुलाया गया कि उसे 15 हजार की नौकरी दी जाएगी. ऑफिस में काम करने की नौकरी होगी, लेकिन लड़की जब यहां आई तो उससे साढ़े आठ हजार रुपये ले लिए गए और उससे लगातार ट्रेनिंग के नाम पर गलत चीज बताई जाने लगी.
इसके बाद लड़की ने यहां से जाने के लिए कहा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे डरा धमका कर रोक दिया. बीते 28 दिनों में इस लड़की ने कई बार वहां से भागने का प्रयास किया था. इसके बाद संचालकों ने उसे एक दूसरे स्थान पर ले जाकर रख दिया, जहां पहले से भी काफी बच्चे थे. लड़की ने बताया कि किसी तरह वहां से भागकर मुगलसराय स्टेशन पहुंची और वहां उसने आरपीएफ के लोगों को सारा घटनाक्रम बताया.