उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: अवैध बूचड़खाने पर पुलिस की छापेमारी, 4 गिरफ्तार - अवैध बूचड़खाना

चंदौली में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कसाब महाल में चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी की. पुलिस ने एक क्विंटल से ज्यादा मांस समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान बूचड़खाने का मालिक शौकत फरार हो गया.

etv bharat
पुलिस हिरासत में आरोपी.

By

Published : Sep 18, 2020, 12:57 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कसाब महाल में चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी की. पुलिस ने एक क्विंटल से ज्यादा मांस समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इनके पास से एक अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है.

छापेमारी के दौरान बूचड़खाने का मालिक शौकत फरार हो गया. शौकत के ऊपर हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने अवैध तरीके से स्लॉटर हाउस के संचालन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. सूचना पुलिस टीम ने छापेमारी की तो अभियुक्त असलहा से फायर झोंकते हुए भागने लगे. जिसपर कॉम्बिंग करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को पकड़ लिया, जबकी एक फरार हो गया.

इस दौरान पुलिस में मौके से 102 किलो भैस का मांस, एक तमंचा, कारतूस, चार चापड़, दो कुल्हाड़ी, एक गड़ासा, तराजू और बाट बरामद किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नूर मुहम्मद, जमाल कुरैशी, जियाउल हक, गुड्डू कुरैशी के रूप में हुई.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध बूचड़खाने के संचालन की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार है. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details