उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः क्वारंटाइन किये गए लोगों संग पुलिसकर्मियों ने जलाई मोमबत्तियां

चंदौली के क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के साथ पुलिसकर्मियों ने मोमबत्तियां जलाई. प्रधानमंत्री के अपील पर सभी लोगों ने कोरोना महामारी से लड़ने में एकजुटता दिखाई.

chandauli news
पुलिस कर्मियों ने जलाई मोमबत्ती

By

Published : Apr 6, 2020, 6:34 AM IST

चंदौलीः जिले में कोरोना के लड़ने के लिए लोगों में एकजुटता देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भी मोमबत्तियां जलाई गईं. यहां क्वारंटाइन किये गए 203 लोगों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने भी मोमबत्तियां जलाई.

दअरसल वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से आह्वान किया था. प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दीपक जलाए, फिर मोबाइल का फ़्लैश जलाकर कोरोना से संग में सभी लोगों ने एकजुटता दिखाई. ऐसा ही नजारा जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर में देखने को मिला. जहां जिले के आलाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने क्वारंटाइन किए गए लोगों संग मोमबत्तियां जलाई.

गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर से अपने गृह जनपद चंदौली वापस लौटे 203 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर दीनदयाल नगर के एक कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. यहां पर मौजूद लोगों को जिला प्रशाशन की तरफ से मोमबत्तियां उपलब्ध कराई गई थीं. पीएम के आह्वान पर इस क्वारंटाइन कैम्प में मौजूद समस्त लोगों ने मोमबत्तियां जलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details