चंदौली :सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है. बता दें, कि कुछ दिन पूर्व धानापुर थाना क्षेत्र के जमुर्खा गांव निवासी एक महिला ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. पीड़ित महिला मारपीट की शिकायत करने धानापुर थाने गई थी. आरोप है, कि मामले में कार्रवाई करने के बजाए थाना प्रभारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि जिस रास्ते बदमाश हैं, उस रास्ते से न जाकर रास्ता ही बदल दो. थाना प्रभारी द्वारा महिला को दी गई नसीहत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए एडीजी वाराणसी और चंदौली पुलिस को पत्र लिखकर व ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की थी.
इसी क्रम में नेता मनोज सिंह डब्लू ने आरोपी दारोगा को निलंबित करने की मांग की थी. सपा नेता ने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी बात को लेकर चंदौली पुलिस ने मंगलवार को माधोपुर स्थित सपा नेता मनोज सिंह डब्लू के आवास पर पहरा लगा दिया. सपा नेता की नजरबंदी के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया. सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को नजरबंद होने की सूचना मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला.