उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: झूठी निकली युवक को जलाने की कहानी - समुदाय विशेष का युवक जला

यूपी के चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के जलने का मामला सामने आया था. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर इसकी जांच-पड़ताल की तो युवक की बताई कहानी झूठी निकली. मामले का सच जानने के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

युवक के जलने के मामले की जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jul 28, 2019, 11:17 PM IST

चंदौली: नगर के सैयदराजा इलाके में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जल गया. जलने वाला युवक एक संप्रदाय से संबंधित था. लिहाजा, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़ित युवक ने कहा कि कुछ लोगों ने मिलकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की है. आनन-फानन में कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर भेज दी गई. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान यह पाया गया कि पीड़ित युवक कई तरह के बयान दे रहा है. पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से छानबीन की तो पीड़ित युवक की कहानी गलत साबित हुई.

युवक को जलाने की कहानी निकली झूठी.
शौच के लिए जाते वक्त हुई घटना
  • जिले के सैयदराजा का रहने वाला खालिद रविवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला था.
  • कुछ ही देर बाद वह जली हुई हालत में वापस घर लौटा.
  • युवक ने परिजनों को बताया कि कुछ लोगों ने उसे केरोसिन तेल डालकर जलाने की कोशिश की है.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
    युवक के जलने के मामले की जांच में जुटी पुलिस.

रोजाना की तरह खालिद शौच के लिए निकला था. करीब आधे घंटे तक वापस नहीं लौटा तो लोग चिंतित हुए. कुछ ही देर बाद वह अधजली हालत में भागते हुए घर पहुंचा और आपबीती बताई.
-अकबरुद्दीन, घायल युवक का भाई

सुबह जब मैं अखबार बांटने निकला था तो एक व्यक्ति भागता आ रहा था. पास आने पर पता चला कि वह जला हुआ है और उसके आग लगी हुई थी.
-दिनेश मौर्य, चश्मदीद स्थानीय अखबार विक्रेता

सबूतों के आधार पर निकली कहानी झूठी

जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मजार के बाहर युवक के कपड़े और व्यवस्थित रूप में उतारी गई चप्पल बरामद हुईं. मौके पर किसी तरह के विरोध के सबूत भी नहीं मिले. वहीं, शुरुआती छानबीन के अनुसार युवक ने जो घटनास्थल बताया है उसके एकदम उल्टी दिशा में घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर एक मजार के पास कपड़े और चप्पल मिली. कपड़े और चप्पल बरामद होने से पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाकर फोरेंसिक सबूत जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला अंधविश्वास या किसी को फंसाने की साजिश नजर आ रही है. दोनों बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है.

युवक के जलने की घटना के बाद इलाके में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था.

युवक को जलाने की घटना की सूचना मिली थी. युवक ने जो बयान दिए उसके आधार पर जांच की गई तो उसकी कहानी पर शक हुआ. घटनास्थल पर सारे सबूत उसकी बताई कहानी के खिलाफ इशारा कर रहे हैं. यह मामला या तो अंधविश्वास के चलते किया गया है या फिर युवक ने किसी को फंसाने की साजिश के तहत खुद ही यह कहानी बुनी है. कुछ सबूत इस तरह के मिले हैं कि युवक की चार साल पहले किसी से लड़ाई हुई थी. अपने बयान में भी युवक ने उस जगह और शख्स का जिक्र किया है इसलिए यह उनके खिलाफ की गई साजिश लगती है. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा.
-संतोष सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details