चंदौली: जनपद के एआरटीओ कार्यालय के संरक्षण में फर्जी एआरटीओ कार्यालय का संचालन चल रहा था. अलीनगर पुलिस ने कार्यालय के परिसर मे संचालित फर्जी एआरटीओ कार्यालय का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनके पास से तमाम ऐसे कागजात और बारकोड बरामद हुए हैं जो सिर्फ सरकारी एआरटीओ कार्यालय से ही मिल सकते हैं.
चंदौली: पुलिस ने पकड़ा फर्जी एआरटीओ ऑफिस, सात गिरफ्तार - एआरटीओ चंदौली
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के संरक्षण में चल रहे फर्जी एआरटीओ कार्यालय का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार, पुलिस ने मारा छापा
एआरटीओ कार्यालय के संरक्षण में फर्जी एआरटीओ कार्यालय का संचालन -
- जनपद के एआरटीओ कार्यालय का है मामला.
- एआरटीओ कार्यालय के संरक्षण में फर्जी एआरटीओ कार्यालय चलाया जा रहा था.
- कई दिनों से पुलिस को परिवहन कार्यालय में फर्जीवाड़े की सूचना मिल रही थी.
- जिसके बाद एसपी चन्दौली के निर्देश पर क्राइम ब्रान्च व अलीनगर पुलिस ने कल छापेमारी की थी.
- जिसमे परिवहन कार्यालय के बाहर फर्जी तरीके से एआरटीओ कार्यालय के संचालित किए जाने का खुलासा किया है.
- पुलिस की छापेमारी में एआरटीओ कार्यालय के बाहर चल रही दुकानों से परिवहन विभाग के फर्जी दस्तावेज और गोपनीय बार कोड बरामद हुए हैं.
- भारी संख्या में विभिन्न कंपनियों के इंश्योरेंस पेपर, प्रदूषण प्रमाण पत्र, आरसी पेपर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, और नकली मुहर भी बरामद हुई है.
- इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लोगों की शिकायत पर छापा मारा गया. जिसमें पाया गया कि फर्जी तरीके से एआरटीओ आफिस चलाया जा रहा था. उनके पास से वो दस्तावेज मिले हैं जो केवल सरकारी एआरटीओ आफिस में होते हैं.
- हेमन्त कुटियाल, एसपी, चन्दौली