अयोध्या: भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. लेकिन भारत में अभी कुछ ऐसे परिवार हैं, जिनके पास आलीशान बंगला तो दूर एक झोपड़ी भी उन्हें नसीब नहीं है. फुटपाथ ही उनका घर है. ऐसे लोगों के लिए अयोध्या पुलिस का एक जवान प्रभु यीशु के जन्म से पहले क्रिसमस डे पर सेंटा क्लाज बनकर आया और उन्हें अनमोल उपहार दिया.
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बांटे जैकेट और मिठाई
जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक रणजीत यादव, जिन्होंने क्रिसमस के मौके पर अयोध्या में सेंटा क्लॉस की भूमिका अदा की. रात-रात में नए घाट के पास फुटपाथ पर सो रहे लोग एसआई रणजीत यादव को अपनी ओर आता देख अचानक सहम गए. उनके पास पहुंचे और जब उनसे प्यार से बोला तो उन्हें सुकून मिला.
गोरखपुर से आए वृद्ध व्यक्ति भर्तृहरि को नई जैकेट और मिठाई दी. वृद्ध के बगल में सो रहे बच्चे को अपने गले से लगाया और उसे भी जैकेट दिया. फुटपाथ पर सो रहे वृद्ध और बच्चों को जैकेट मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रणजीत यादव ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्य करते रहते हैं. रक्तदान पौधरोपण यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता गरीबों की और असहयोग की मदद करना जैसे सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं