चंदौली: एटीएस वाराणसी और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर और खाली मैगजीन बरामद की है. असलहों की यह खेप बिहार के मुंगेर से दिल्ली ले जाई जा रही थी.
चन्दौली: दिल्ली जा रही असलहे की खेप को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर गिरफ्तार - यूपी न्यूज
जिले में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर और खाली मैगजीन बरामद हुए हैं.
युवक के पास से बरामद हुए पिस्टल और रिवॉल्वर.
सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि एसटीएस को सूचना मिली कि बिहार के मुंगेर के रहने वाला दानिश नामक तस्कर असलहों की खेप लेकर दिल्ली जा रहा है.
- इस दौरान वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित चकिया तिराहे के पास किसी से मिलने के लिए पहुंचेगा.
- इसकी सूचना मिलते ही एटीएस और अलीनगर थाने कि पुलिस ने जाल बिछाया और दानिश को धर दबोचा.
- इसके बाद तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से चार पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद हुए.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि दानिश ने 28 हजार रुपये प्रति पिस्टल मुंगेर से खरीदी थी और इसे लगभग 60 हजार रुपये प्रति पिस्टल बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहा था.