चंदौली:जनपद में सदर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की है. अवैध शराब की खेप डीसीएम में लेकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पंजाब के कपूरथला और तरनतारन के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
चंदौली: 48 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - chandauli police
यूपी के चंदौली में सदर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की है. अवैध शराब की खेप डीसीएम में लादकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पुलिस कर्मचारी हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली. ट्रक से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 460 पेटियां बरामद की, जिनकी अनुमानित कीमत 48 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब की अवैध खेप बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक को रोका गया तो तस्कर ने पुलिस को तिरपाल और फोम का फर्जी बिल दिखाया. पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक की जांच की तो भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई.