चंदौलीः जिले के बरठी कमरौर के पास नेशनल हाइवे पर अंतरप्रांतीय चोर को पुलिस ने दबोच लिया. वो चोरी कर ट्रक लेकर भाग रहा था. पुलिस ने ट्रक को बिहार में ले जाने की फिराक में पड़े कार सवार को भी धर-दबोचा है. पुलिस ने चोरों के पास से गायब ट्रक और कार बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किये गये दोनों पिता और बेटे हैं. वे दोनों चरखी दादरी हरियाणा के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों शातिरों को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस ने चोरी के ट्रक और कार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार - चंदौली की ख़बर
चंदौली में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी कर ट्रक लेकर भाग रहे अंतरप्रांतीय शातिर चोर बरठी कमरौर के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
![पुलिस ने चोरी के ट्रक और कार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने चोरी के ट्रक और कार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10618098-thumbnail-3x2-p.jpg)
राजस्थान से ट्रक को ले जाया जा रहा था बिहार
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये ट्रक की चोरी की बात को आरोपियों ने कबूल लिया है. आरोपी देवेंद्र ने बताया कि जयपुर राजस्थान में ट्रक ड्राइवर और खलासी को खाने में जहर दे दिया था. जिसके बाद दोंनों बेहोश हो गये थे. इसके बाद शातिर चोरों ने दोनों बेहोश लोगों को जयपुर के पास गाड़ी से बाहर फेंक दिया था. दोनों को प्रशांत नाम का एक शख्स कार से ट्रक चोर की मदद के लिए स्कोर्ट कर रहा था. शातिर चोर चंदौली में जैसे ही प्रवेश किये कंट्रोल रूम में यूपी-बिहार पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम गठन कर उसे यूपी-बिहार के बॉर्डर पर घेर लिया गया. ट्रक सहित कार को बरामद करते हुए दोंनों राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है.