चंदौली :जिले में 20 अप्रैल को हुई कुश चौहान की हत्या की गत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि कुश चौहान की हत्या ग्राम प्रधान के चुनाव में हुई रंजिश के कारण की गई थी. पुलिस ने कुछ चौहान की हत्या के आरोपी वासुदेव चौहान व अवधेश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें, कि 20 अप्रैल को शहाबगंज थाना क्षेत्र निवासी कुश चौहान का एक खेत में शव मिला था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी. घटना की छानबीन शाहबगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को साक्ष्यों के आधार पर 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि पंचायत चुनाव में अभियुक्त अवधेश उर्फ टीटी चौहान की पत्नी संगीता प्रधान पद की प्रत्याशी थीं.