चंदौली: नौगढ़ में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने शिकारियों के पास से दो धारदार चाकू और प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है. वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चंदौली: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 शिकारी गिरफ्तार - नीलगाय का शिकार
चंदौली जिले में गुरुवार को नीलगाय का शिकार करते दो शिकारियों को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया. टीम ने शिकारियों के पास से प्रतिबंधित मांस समेत धारदार हथियार भी बरामद किया है.
दरअसल, मझगाई रेंज के चिकनी बीट के जंगल से गुरुवार को नीलगाय का शिकार करते दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया. शिकारियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए गए. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद सोनभद्र जिले के सरहद का जंगल वन्यजीवों के शिकारियों के लिए काफी मुफीद जगह माना जाता है. अक्सर वन्यजीवों के शिकार करने लिए इन जंगलों में शिकारी अपना शौक पूरा करने चले आते हैं. गुरुवार को भी शिकारियों ने एक नीलगाय को अपना निशाना बना लिया था, लेकिन पुलिस और वन विभाग की टीम ने इन्हें प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज और वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान गस्त पर निकलकर जांच-पड़ताल कर रहे थे. वन क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ शिकारियों की तलाश करते हुए चकरघट्टा मार्ग के नजदीक पहुंचे तो वहां कुछ लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई पड़े, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. भाग रहे दो लोगों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त सिराज बरवाडीह एवं अलगू बैरगाढ़ थाना चकरघट्टा निवासी है. इनके पास से दो धारदार चाकू के साथ बोरी में 10 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह खुद का शौक पूरा करने के लिए शिकार करते हैं.