चन्दौली:जिले की सकलडीहा पुलिस ने 6 साल बाद 50 हजार के इनमियां बदमाश संतोष भारती उर्फ मछेन्द्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास असलहा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त लूट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी संतोष भारती ने 28 अक्तूबर 2016 को अमावल निवासी महेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. संतोष भारती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, वह अपने रिश्तेदार के यहां धरहरा गांव में रहता था. महेश सिंह भी धरहरा में ही रहता था. महेश सिंह को उसने जमीन के बदले 60 हजार रुपये दिए थे. लेकिन महेश ने न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस किये थे. पैसे मांगने पर वह उसे गाली देकर भगा देता था. इसलिए उसने महेश की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद मौका देखकर महेश की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद संतोष अपराधियों के संपर्क में आकर छोटे- मोटे अपराध करने लगा. लेकिन पुलिस आरोपी संतोष की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.