उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 65 लाख की शराब के साथ पकड़ा तस्कर, चकमा देने को बनाई थी वैक्सीनेशन वैन - Liquor smugglers in Chandauli

चंदौली जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है.

etv bharat
चंदौली पुलिस

By

Published : Sep 7, 2022, 10:46 PM IST

चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के इलिया मोड़ के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक डीसीएम शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. बरामद शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

दअरसल, चंदौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था. सूचना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई और नगर के इलिया मोड़ के पास हाईवे पर सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक डीसीएम आती दिखाई दी. पुलिस के रोककर पूछने पर वाहन चालक ने बताया कि दवा है, लेकिन जब उसकी सघन तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब की पेटियां पाई गई.

पढ़ेंः मेरठ में 50 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, पुलिस टीम ने शराब तस्कर को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने डीसीएम में लदी 365 पेटी शराब बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत 65 लाख बतायी जा रही है. तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए डीसीएम के बाहर रेफ्रिजरेटर कूल लिखवा दिया ताकि इसे वैक्सिनेशन वैन बताकर आगे बढ़ा जा सके.

इस बाबत एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने 365 पेटी शराब बरामद की है. इसकी कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ेंः कोर्ट से भागे बाराबंकी के दरियाबाद थानाध्यक्ष, एफआईआर दर्ज करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details