चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के इलिया मोड़ के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक डीसीएम शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. बरामद शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
दअरसल, चंदौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था. सूचना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई और नगर के इलिया मोड़ के पास हाईवे पर सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक डीसीएम आती दिखाई दी. पुलिस के रोककर पूछने पर वाहन चालक ने बताया कि दवा है, लेकिन जब उसकी सघन तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब की पेटियां पाई गई.