उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: शातिर अपराधी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद - chandauli latest news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने एक शातिर अपराधी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

chandauli news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 4, 2020, 1:47 AM IST

चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह काफी दिनों से वांछित चल रहा था.

नये पुलिस कप्तान के निर्देश कार्रवाई तेज

जिले नए पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों के धर पकड़ की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी क्रम में टीम गठित कर जगह-जगह अभियान चलाकर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है. बुधवार की शाम उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी, मनोज पांडेय हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई निवासी शातिर अपराधी राजू उर्फ राजीव कुमार कटसिला गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बाइक से कहीं जाने के फिराक में है. इस पर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के साथ उक्त रेलवे क्रासिंग के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के प्रयास मामले में था वांछित

पुलिस की तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्पलेंडर सुपर बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर लूट, हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details