उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: मैकेनिक हत्याकांड का खुलासा, जेनरेटर चोरी के लिए साथी ने की थी हत्या - murder in chandauli

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई एक हत्या का खुलासा किया है. 31 अगस्त को पुलिस ने एक शव बरामद किया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का दोस्त ही कातिल था. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

मैकेनिक हत्याकांड
मैकेनिक हत्याकांड

By

Published : Sep 7, 2020, 1:58 PM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चंदासी में हुए मैकेनिक हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विनोद मृतक का साथी था. मृतक के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये लोहे की रॉड, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी ने जेनरेटर चोरी करने की नियत से वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

मैकेनिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

महत्वपूर्ण बातें-

  • मैकेनिक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.
  • मैकेनिक के साथी ने ही की थी हत्या.

दरअसल, 31 अगस्त की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोयला मंडी के पास ट्रक गैराज में एक युवक का शव मिला था. शव की पहचान नई बस्ती निवासी आमिर के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे. हत्या की खबर के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस हत्या की जांच में जुट गई.

वारदात के बाद से ही मृतक के साथ गैराज में काम करने वाला युवक विनोद विश्वकर्मा गायब था. पुलिस विनोद की तलाश में जुटी हुई थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाराणसी के चौबेपुर इलाके से विनोद को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त विनोद ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि जेनरेटर चोरी करने के लिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना से पहले विनोद ने शराब पी थी. इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर खाना खाया फिर सोने चले गए. इसके बाद विनोद के मन में जेनरेटर चोरी की बात आई और पास रखे रॉड से एक के बाद एक कई हमला कर आमिर को मौत के घाट उतार दिया. पकड़े जाने के डर से वह मृतक की बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details