चंदौली:अलीनगर पुलिस ने बहुचर्चित कांड तेल के खेल को उजागर किया है. पुलिस ने टैंकर का सील तोड़कर तेल चोरी कर रहे टैंकर समेत चालक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के तेल व जेरिक्यान व चोरी में प्रयुक्त पाइप बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. साथ ही इस बाबत पूर्ति विभाग और डिपो के आलाधिकारी को जानकरी दे दी गई. बता दें कि अलीनगर तेल के काले कारोबार के लिए काफी चर्चित रहा है और यहां सीबीआई की टीम भी छापेमारी कर चुकी है.
दरअसल अलीनगर पुलिस को इलाके में टैंकरों से तेल चोरी के खेल की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस ने बीती शाम महेवा स्थित एनएच-2 पुलिया के नीचे तेल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके पास से दो प्लास्टिक जेरीकेन में तेल और पाइप बरामद किया है. साथ ही तेल समेत टैंकर को सीज कर दिया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील दुबे मिर्जापुर का रहने वाला है. जो कि टैंकर का सील तोड़कर तेल चोरी कर रहा था. पुलिस ने इस बाबत पूर्ति विभाग और ऑयल डिपो के अधिकारियों को जानकारी दे दी है. ताकि इसमें शामिल ट्रांसपोर्टरों को ब्लैक लिस्ट किए जाने की कार्रवाई की जा सके. पकड़ा गया टैंकर मिर्जापुर की एक बड़ी फर्म का है.
बता दें कि अलीनगर इलाके में तीन ऑयल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की डिपो हैं. जहां से पूरे पूर्वांचल ही नहीं बल्कि नेपाल तक तेल की सप्लाई की जाती है और यहीं से तेल के काले खेल की शुरुआत होती है. यहां के डिपो से निकलने वाले तेल टैंकर अपने गंतव्य के लिए रवाना तो होते हैं, लेकिन वहां जाने से पूर्व टैंकर ड्राइवर की मिलीभगत से तेल माफिया तेल की कटिंग कर लेते है. जिसे बाद में सस्ते दरों पर मार्केट में बेच देते है.
टैंकरों से तेल चोरी का खेल बहुत पुराना है और अलीनगर इलाके में संस्थागत रूप ले चुकी है. कभी कभार पुलिस भी कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा लेती है, लेकिन तेल माफिया पुलिस की कार्रवाई से दूर ही रहते हैं. गौरतलब है कि एक दशक पूर्व टैंकरों से तेल चोरी के मामले में सीबीआई की टीम भी यहां छापामारी कर चुकी है. जिसमें आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके बाद भी तेल चोरी का खेल नहीं रुका. हालांकि पुलिस का दावा है कि अब ऐसे सभी ठिकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
अलीनगर पुलिस ने महेवा एनएच 2 से टैंकर ड्राइवर को तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया है. उसके पास से तेल के भरे 2 कंटेनर और चोरी में प्रयुक्त पाइप बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज के जेल भेजा जा रहा है. साथ ही तेल चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
- कुंवर प्रभात सिंह, डिप्टी एसपी